Movie prime

दौसा में बिजली चोरी पर बड़ा एक्शन, 177 लोगों पर लगाया 40.79 लाख का जुर्माना

 
Jaipur Vidyut Vitran Nigam: राजस्थान के दौसा जिले में बिजली चोरी पर रोक लगाने के लिए जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सख्त कदम उठाया है। अधीक्षण अभियंता एम. एल. मीना के निर्देशन में शनिवार को पूरे जिले में सघन विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान बिजली चोरी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान निगम द्वारा गठित 17 सतर्कता दलों ने बिजली चोरी पकड़ते हुए 40.79 लाख रुपए का जुर्माना लगाते हुए 177 वीसीआर काटे। उन्होंने बताया कि दौसा संभाग में 68 लोग बिजली चोरी करते पाए गए तथा वीसीआर भरने पर उन पर 16.59 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बिजली चोरी रोकने का यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। जुर्माने के अलावा बिजली चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बिजली चोरी रोकने के लिए। सिकराय संभाग में वीसीआर हटाने पर 46 व्यक्तियों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया तथा बांदीकुई संभाग में वीसीआर हटाने पर 33 व्यक्तियों पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार महुवा संभाग में 30 लोगों से वीडियो रिकार्डर जब्त किए गए तथा उन पर 4.20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।  

FROM AROUND THE WEB

News Hub