Eastern Rajasthan Canal Project: राजस्थान में लाखों लोगों की बुझेगी प्यास, ऐसे बदलेगी इन 17 जिलों की तस्वीर, मिलेगा 3 नदियों का पानी
जाने डिटेल्स
Jul 22, 2025, 17:24 IST
Eastern Rajasthan Canal Project: पूर्वी राजस्थान की प्यास बुझाने के लिए शुरू की गई ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) योजना अब मूर्त रूप लेने लगी है। लालसोट के समेल गांव में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने मोरेल नदी पर बने दो महत्वपूर्ण एनीकट समेल और बड़ा बाढ़ का लोकार्पण किया। इन दोनों एनीकटों की लागत 20-20 करोड़ रुपए है।
इस अवसर पर मंत्री ने घोषणा की कि इस परियोजना से पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी। मंत्री रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में ईआरसीपी को लागू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। इस परियोजना के तहत चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों का पानी लालसोट सहित पूर्वी राजस्थान के 17 जिलों तक पहुंचेगा। परियोजना की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और काम भी शुरू हो चुका है। खास बात यह है कि लालसोट के मोरेल बांध को भी इस योजना से जोड़ दिया गया है और अन्य स्थानीय बांधों को भी इसमें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।