Water Crises in Rajasthan: राजस्थान में 2028 तक हो जाएगी पानी की कमी पूरी, अब हरियाणा से इन जिलों को मिलेगा भरपूर पानी!
जाने डिटेल्स
Jul 22, 2025, 17:01 IST
Water Crises in Rajasthan: यमुना नदी से शेखावाटी क्षेत्र में पानी लाने की समय सीमा तय कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने संवाददाताओं से कहा कि यमुना का पानी हरियाणा के ताजेवाला हेड से पाइपलाइन के जरिए 2028 तक शेखावाटी पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि यह राजस्थान सरकार का संकल्प है कि जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है, उनका उद्घाटन भी पूरा हो जाए। यमुना जल परियोजना इसका हिस्सा है। हरियाणा के साथ एमओयू हो चुका है, समिति की बैठकें पूरी हो चुकी हैं और अब जमीनी स्तर पर काम जल्द ही शुरू होगा। शुरू में पानी का इस्तेमाल पीने के लिए किया जाएगा, फिर अतिरिक्त पानी का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जाएगा।