Success Story: राजस्थान के चुरू जिले की लड़की ने बिना कोचिंग क्रैक किया UPSC एग्जाम, पढिए मॉडल से IFS अफसर बनी ऐश्वर्या श्योराण का सफर
Jun 14, 2025, 12:41 IST
Success Story: यूपीएससी का एग्जाम पास करना खाला जी का बाड़ा नहीं। यूपीएससी परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लाखों उम्मीदवार हर साल इसमें भाग लेते हैं, लेकिन सफलता केवल कुछ ही को मिलती है। IFS ऐश्वर्या श्योराण आज हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण की जिन्होंने मॉडलिंग की दुनिया से निकलकर बिना किसी कोचिंग के UPSC परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की और आज एक IFS अधिकारी हैं। ऐश्वर्या श्योराण की पढ़ाई बात करें पढ़ाई की तो ऐश्वर्या ने दिल्ली के संस्कृति स्कूल से अपनी शिक्षा पूरी करी। उन्होंने 12वीं में 97.5 प्रतिशत अंक हासिल किए। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा ऐश्वर्या स्टडी के साथ-साथ मॉडलिंग भी करती हैं। उन्होंने 2016 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया और फाइनलिस्ट बनीं। मॉडलिंग में सफल करियर होने के बावजूद ऐश्वर्या हमेशा सिविल सेवा में जाने का सपना देखती थीं। 93वीं रैंक हासिल अपने सपने को पूरा करने के लिए 2018 में ऐश्वर्या ने मॉडलिंग से ब्रेक लिया और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बिना किसी ट्रेनिंग के घर पर ही तैयारी की और 2019 में पहले प्रयास में ही 93वीं रैंक हासिल की। राजस्थान में हुआ जन्म ऐश्वर्या श्योराण का जन्म धोरों की धरती राजस्थान में हुआ। वो चुरू जिले की रहने वाली है। पहले अश्वर्या एक मॉडल थी। बाद में उन्होंने यूपीएससी क्रैक करने क मूड बनाया। मूड ऐसा बनाया की मुकाम हासिल करके ही सांस लिया। पिता भारतीय सेना में कर्नल ऐश्वर्या श्योराण की घर परिवार की बात कर ली जाए। आपको बता दें की उनके पिता भारतीय सेना में सेवा दे चुके हैं। वो कर्नल की पोस्ट पर थे। ऐश्वर्या की माँ घर का कामकाज करती थी।