Sikar News: सीकर जिलावासियों के लिए गुड न्यूज, अब बदल जाएगी इन 50 गांवों की सूरत, सीकर मास्टर प्लान को मिली मंजूरी

 
Sikar News: सीकर के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित मास्टर प्लान 2025 पर आखिरकार राजस्थान सरकार ने मुहर लगा दी है। नगरीय विकास विभाग के शासन उप सचिव की ओर से मुख्य नगर नियोजक को निर्देश भेजे गए हैं, जिसके बाद 25 जून को मास्टर प्लान के प्रारूप का प्रकाशन होने जा रहा है। अगस्त 2025 तक प्लान पूरी तरह लागू हो जाएगा इसके बाद आमजन से आपत्तियां और सुझाव मांगे जाएंगे, और अगस्त 2025 से यह प्लान पूरी तरह से लागू हो सकता है। मास्टर प्लान की घोषणा से रियल एस्टेट सेक्टर में पिछले कई महीनों से गिरते कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही लीजिंग को लेकर आम लोगों की उम्मीदें भी पूरी होंगी। आईटीयू-अनुमोदित आवासीय कॉलोनियों को बढ़ाया जा सकता है। कौन कौन से गाँव शामिल होंगे? मास्टर प्लान में 50 गांव-ढाणियों को सीकर नगरीय सीमा में शामिल करने का प्रस्ताव है। इसमें सबलपुरा, भैरूपुरा, कुड़ली, शिवसिंहपुरा, हरदयालपुरा, नानी, चंदपुरा, बजाज नगर, खीचड़ों का बास, गोकुलपुरा, ढासा की ढाणी, रामू का बास, पालवास, रामपुरा, पुरां की ढाणी, घोराणा, चारण का बास, आसपुरा, भढाडर, झीगर छोटी, शास्त्री नगर, बाजौर, दुजोद, हर्ष, देवगढ़, हीरामल नगर, ढाका की ढाणी, जगमालपुरा, भादवासी, कटराथल, दादली, समर्थपुरा, राधाकिशनपुरा, दुला की ढाणी, ढाणी नाथावतान, ढाणी सालिम सिंह, देवीपुरा, कंवरपुरा, संतोषपुरा, बालाजी भैरूजी नगर, नला का बालाजी, देवलानाड़ा, बलरामपुरा, चैलासी, किरडोली, झीगर बड़ी, मलकेड़ा व पीपल्यानगर आदि शामिल है। पिछले डेढ़ साल से मास्टर प्लान लटके रहने की वजह से रियल एस्टेट सेक्टर डाउन था, जिससे प्लॉट और प्रॉपर्टी डीलिंग में गिरावट आई थी। अब नए क्षेत्र शहरी सीमा में आने से ज़मीन की कीमतों में वृद्धि होगी। इसी के साथ कॉलोनी स्वीकृति और पट्टे मिलने में तेजी आएगी।