RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 222 RAS अफसरों के हुए तबादले
जाने विस्तार से
RAS Transfer List: राजस्थान सरकार ने सोमवार को राज्य की नौकरशाही में बड़ा फेरबदल किया है. कार्मिक विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार कुल 222 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसके अलावा 13 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, तीन अधिकारियों के पूर्व में किए गए तबादले निरस्त कर दिए गए हैं. देखिए लिस्ट.
राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे तुरंत अपने नए पदस्थापन स्थल पर ज्वाइन करें. इन तबादलों को लेकर नौकरशाही के गलियारों में चर्चा तेज है. कई अधिकारियों ने इसे प्रशासनिक जरूरत बताते हुए शीघ्र प्रभाव से कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. RAS Transfer List
मतदाता पुनरीक्षण को लेकर प्रशासनिक बदला:राज्य सरकार से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, राजस्थान में आगामी माह से विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) शुरू होने जा रहा है। इसके तहत 51 एसडीएम और 20 एडीएम के तबादले किए गए हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.
तीन माह पहले भी हुए थे बड़े तबादले:बता दें कि इससे पहले जुलाई में आईएएस और आरएएस के तबादले हुए थे. इस दौरान 91 आईपीएस, 133 आरएएस और 12 आईएएस के तबादले हुए थे. इसके बाद में अब आरएएस के तबादलों की जम्बो लिस्ट जारी हुई है. उसके बाद अब एक बार फिर राज्य सरकार ने प्रशासनिक ढांचे को दुरुस्त करने के लिए व्यापक स्तर पर बदलाव किए हैं. इससे संकेत मिल रहा है कि आगामी चुनावों और प्रशासनिक सुधारों को लेकर सरकार सक्रिय है. RAS Transfer List
IPS अधिकारियों की सूची पर भी मंथन:राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के अधिकारियों की तबादला सूची पर भी पिछले एक माह से लगातार विचार-विमर्श चल रहा है. डीजी और एडीजी स्तर के अधिकारियों की सूची भी जल्द सामने आने की संभावना है. इससे पुलिस प्रशासन में भी बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं. RAS Transfer List
आठ विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार भी बदले:राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की तबादला सूची में आठ विश्वविद्यालयों के रजिस्ट्रार में बदले गए हैं, इनमें राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर और कोटा भी शामिल है. RAS Transfer List