Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज बिना रुके बरसेंगे काले बादल, इन जिलों में हाई अलर्ट जारी
राजस्थान मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए 30 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौसम विभाग का कहना हैं की आज घर से बाहर ना निकले तो ही बेहतर रहेगा क्योंकि आज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने वाली हैं।
Rajasthan Weather Update: राजस्थान मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए 30 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया हैं। मौसम विभाग का कहना हैं की आज घर से बाहर ना निकले तो ही बेहतर रहेगा क्योंकि आज बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चलने वाली हैं।
मौसम विभाग ने 20 जिलों में धीमी बारिश का अलर्ट किया हैं,और राज्य के के 7 जिलों में हल्की बारिश का येलो अलर्ट व 3 जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के Prediction के अनुसार करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली व कहीं कहीं पर तेज हवा चलने की संभावना है।
इस दौरान हवा की गति 20-30 KMPH रहने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने आने वाले दो से तीन दिन कोटा, उदयपुर संभाग के जिलों में भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है। मानसून की ट्रफ लाइन वर्तमान समय में जयपुर, बीकानेर से होकर गुजर रही है।
इससे भरतपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग में अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को जालोर, जैसलमेर, सीकर, वनस्थली, पाली समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई।राज्य में इस बार मानसून सीजन में अब तक 135 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।दिनभर उमस के बाद शुक्रवार को जयपुर के कुछ इलाकों पर हल्की बारिश दर्ज की गई। Rajasthan Weather Update