Rajasthan Weather Today: आज बादल मचाएंगे तबाही! IMD ने 29 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट, चेक करें अगले 4 दिनों का वेदर
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में बादलों का बरसना जारी है। कल काफी जिलों में जमकर बारिश हुई। आज फिर से मौसम विभाग ने 29 जिलों में येलो अलर्ट की चेतावनी जारी कर दी है। आइए जानते हैं राजस्थान के सभी जिलों में कैसा रहेगा आज का मौसम।
राजस्थान मौसम अपडेट 1 जुलाई: Rajasthan Weather Update 1July
सोमवार को कोटा, उदयपुर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, सीकर समेत कुछ जिलों में दिन में हल्की बारिश हुई, लेकिन यहां भी लोगों को उमस से राहत नहीं मिली. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में इस मानसून सीजन में अब तक 136 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है. राजस्थान में 2 जुलाई के बाद से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के जिले जहां बारिश नहीं हो रही, वहां भी 3-4 जुलाई को बारिश होने की संभावना है.
राजस्थान अधिकतम तापमान: Rajasthan maximum temperature
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 34.4 डिग्री, अलवर 32.6 डिग्री, जयपुर में 34.1 डिग्री, सीकर में 34.0 डिग्री, कोटा में 34.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.9 डिग्री, बाड़मेर में 37.1 डिग्री, जैसलमेर में 38.0 डिग्री, जोधपुर में 32.8 डिग्री, बीकानेर में 38.3 डिग्री, चूरू में 35.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 40.3 डिग्री और माउंट आबू में 22.0 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
राजस्थान न्यूनतम तापमान: Rajasthan minimum temperature
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, अलवर में 26.0 डिग्री, जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 21.5 डिग्री, कोटा में 26.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 24.8 डिग्री, बाड़मेर 27.0 डिग्री, जैसलमेर में 27.0 डिग्री, जोधपुर में 25.9 डिग्री, बीकानेर में 28.4 डिग्री, चूरू में 22.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 26.8 डिग्री और माउंट आबू में 17.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.