Movie prime

Rajasthan RAS Transfers: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, लगातार दूसरे दिन 41 RAS अफसरों के हुए तबादले 

जाने विस्तार से 

 
Rajasthan RAS Transfers

Rajasthan RAS Transfers: राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 222 अधिकारियों के तबादले के एक दिन बाद, भजनलाल सरकार ने एक और बड़ा फेरबदल किया। राज्य के कार्मिक विभाग ने मंगलवार रात एक आदेश जारी कर 41 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) अधिकारियों के तबादले किए। आदेश के तहत, आरएएस के डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर का रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है, जबकि हंसमुख कुमार को एसडीएम लूणी, रवि प्रकाश को एसडीएम लोहावट और रामनिवास मेहता को एसडीएम ओसियां ​​नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि सरकार ने इससे पहले सोमवार को एक साथ 222 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की सूची जुलाई में प्रकाशित हुई थी और तब से आरएएस अधिकारियों की तबादला सूची का इंतजार था। हालांकि, सरकार ने दो दिनों में 263 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। Rajasthan RAS Transfers

जानें किसे कहाँ लगाया गया है
कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, मेघना चौधरी को अजमेर का अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन) नियुक्त किया गया है। भुवनेश्वर सिंह चौहान को बालोतरा का कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है; तूलिका सैनी को राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की संयुक्त सचिव; डॉ. अनिल कुमार पालीवाल को एमबीएम विश्वविद्यालय जोधपुर का रजिस्ट्रार; संजय कुमार माथुर को जयपुर (पूर्व) का कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (शहर); प्रिया भार्गव को एनएचएम जयपुर की परियोजना निदेशक; और राजीव द्विवेदी को बांसवाड़ा का कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। Rajasthan RAS Transfers

इसके अतिरिक्त, दीपाली भगोतिया को कार्मिक विभाग (ए-5) जयपुर का उप सचिव नियुक्त किया गया है। राजेंद्र सिंह द्वितीय को जयपुर विकास प्राधिकरण का उपायुक्त; डॉ. अभिषेक गोयल को जयपुर विकास प्राधिकरण का उपायुक्त; अश्विन के. पंवार को जैसलमेर उपनिवेशन विभाग का उपायुक्त नियुक्त किया गया है। मनोज कुमार मीणा को जैतारण (ब्यावर) का उपखंड अधिकारी नियुक्त किया गया है। ओम प्रभा को ग्रामीण विकास विभाग, जयपुर में अवर सचिव नियुक्त किया गया है। देवयानी को लोक सेवा, प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग, जयपुर में संयुक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। एकता काबरा को पर्यटन विभाग, जयपुर में अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया गया है। अभिलाषा को उपखंड अधिकारी, साबला (डूंगरपुर) नियुक्त किया गया है। हंसमुख कुमार को उपखंड अधिकारी, लूणी (जोधपुर) नियुक्त किया गया है। सुरेंद्र प्रसाद को उपखंड अधिकारी, सीकरी (डीग) नियुक्त किया गया है। दामोदर सिंह को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नियुक्त किया गया है। संजय कुमार गोरा को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण, जयपुर नियुक्त किया गया है। जयपाल सिंह राठौड़ को उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर नियुक्त किया गया है। अनुज भारद्वाज को उपायुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है। अर्शदीप बराड़ को सहायक भूमि प्रबंधन अधिकारी, जयपुर-द्वितीय नियुक्त किया गया है। सुनील कुमार झिंगोनिया को उपखंड अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी, सहरिया विकास परियोजना, शाहबाद (बारां) नियुक्त किया गया है। कुसुम लता चौहान को उपखंड अधिकारी, परबतसर (डीडवाना-कुचामन) नियुक्त किया गया है। अनिल कुमार चौधरी को सहायक आयुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर नियुक्त किया गया है। भागीरथ राम द्वितीय को भादरा (हनुमानगढ़) में उपखंड अधिकारी, मनसुख राम डामोर को घाटोल (बांसवाड़ा) में उपखंड अधिकारी, मुकेश चंद्र मीना को कोटड़ा में उपखंड अधिकारी और उप परियोजना अधिकारी (जनजाति) को कोटड़ा (उदयपुर) में लगाया गया है। वहीं, सुश्री सुशीला मीना को उपखण्ड अधिकारी, खंडार (सवाईमाधोपुर), रवि प्रकाश को उपखण्ड अधिकारी, लोहावट (फलोदी), महेश गागोरिया को उपखण्ड अधिकारी, भूपालसागर (चित्तौड़गढ़), कल्पित शिवराण को उपखण्ड अधिकारी, बायतु (बालोतरा), जोगेन्द्र सिंह को उपखण्ड अधिकारी, चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर), ओम प्रकाश चंदेलिया को उपखण्ड अधिकारी, चौथ का बरवाड़ा (सवाईमाधोपुर) लगाया गया है। प्रीति चक को उपखण्ड अधिकारी, छोटीसरवन (बांसवाड़ा), प्रीति चक को उपखण्ड अधिकारी, जसवन्तपुरा (जालौर), नरेन्द्र को उपखण्ड अधिकारी, पिण्डवाड़ा (सिरोही), अमित कुमार मीना को उपखण्ड अधिकारी, बसेड़ी (धौलपुर), सुनील कुमार पिपलीवाल को उपखण्ड अधिकारी, अटरू (बारां), राम निवास मेहता को उपखण्ड अधिकारी, ओसियां ​​(जोधपुर), श्रीमती ज्योत्सना खेड़ा को उपखण्ड अधिकारी, अधिकारी, खण्डेला (सीकर)। Rajasthan RAS Transfers