राजस्थान रेल यात्रियों के सफर को लगेंगे चार चाँद, 7 जिलों के इन 9 स्टेशनों से गुजरेगी बुलेट ट्रेन
Bullet Train: भारत में बुलेट ट्रेन अब सपना नहीं, हकीकत बनती जा रही है। दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन (Delhi-Ahmedabad bullet train) प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। करीब 878 किलोमीटर लंबे इस हाई स्पीड रेल कॉरिडोर (High Speed Rail Corridor) में से 657 किलोमीटर हिस्सा राजस्थान (Rajasthan Railway) से होकर गुजरेगा। यह प्रोजेक्ट राजस्थान में विकास की रफ्तार को तगड़ी रफ्तार देने का काम करेगा। Delhi-Ahmedabad bullet train project
350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भरेगी फर्राटा
बात करें तो यह ट्रैक उदयपुर-अजमेर-जयपुर-अलवर (Udaipur ajmer jaipur alwar train) होते हुए दिल्ली तक जाएगा. इस तरह से राजस्थान में भी बुलेट ट्रेन (bullet train) का सपना साकार होगा. यह हाई स्पीड कॉरिडोर करीब 878 किलोमीटर लंबा होगा जिस पर बुलेट ट्रेन 350 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी. फरवरी 2025 में संसद के शीतकालीन शत्र के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक प्रश्न के लिखित जवाब में बताया था कि दिल्ली-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का विस्तृत डीपीआर तैयार किया जा चुका है. इसकी रिपोर्ट की व्यवहारिकता का अध्ययन रेलवे मंत्रालय की ओर से किया जा रहा है. Delhi-Ahmedabad bullet train project
राजस्थान में ये होंगे 9 स्टेशन
दिल्ली-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान में 9 स्टेशन बनेंगे. इन स्टेशनों का निर्माण बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशनों का निर्माण प्रस्तावित है. इस प्रोजेक्ट से उदयपुर को भी बड़ा फायदा होगा. उदयपुर जिले में कुल 127 किमी का ट्रैक बनेगा. यहां पर यह ट्रैक 5 नदियों के ऊपर से होकर गुजरेगा. 8 टनल बनाई जाएंगी. प्रस्तावित ट्रैक दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 से शुरू होगा. चौमा में गुरुग्राम में प्रवेश करेगा, फिर मानेसर और रेवाड़ी होते हुए अलवर के शाहजहांपुर बॉर्डर से प्रवेश करेगा. Delhi-Ahmedabad bullet train project
आपको बता दें अभी डीपीआर सार्वजनिक नहीं हुई है. राजस्थान में ही बुलेट ट्रेन का हाई स्पीड ट्रायल ट्रैक बनाया जा रहा है. यह ट्रैक नागौर के जिले के नावां कस्बे से एक किलोमीटर दूर खारे पानी की विश्व प्रसिद्ध सांभर झील के पास बनाया जा रहा है. यह जोधपुर रेलवे मंडल के तहत आता है. दिल्ली-अहमदाबाद के बीच 878 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर प्रस्तावित है. इसका 75 फीसद हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा. यानी बुलेट ट्रेन 657 किलोमीटर की दूरी राजस्थान में तय करेगी. Delhi-Ahmedabad bullet train project
राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर के 335 गांवों से होकर हाई स्पीड रेल कॉरिडोर गुजरेगा. दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 11 स्टेशन प्रस्तावित हैं जिसमें से सात स्टेशन राजस्थान में बनाए जाएंगे. ये स्टेशन उदयपुर, डूंगरपुर (खैरवाड़ा), भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर और अलवर (बहरोड़) में बनाए जाएंगे. Delhi-Ahmedabad bullet train project
पर एक बुरी खबर जोधपुर जिलावासियों के लिए है। शताब्दी, राजधानी जैसी तेज रफ्तार ट्रेनों के लिए तरस रहा जोधपुर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट से नहीं जुड़ पाएगा. अहमदाबाद-दिल्ली बुलेट ट्रेन कॉरिडोर के शुरुआती सर्वे और डीपीआर की फाइनल रिपोर्ट में जोधपुर शामिल नहीं है. जोधपुर रेल मंडल में 800 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में इकलौता 64 किलोमीटर लंबा हाई स्पीड टेस्ट रेलवे ट्रैक बन रहा है. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन भी सबसे पहले यहीं पर दौड़ेगी. जोधपुर से मुंबई और दिल्ली के सफर में अभी 11 से 16 घंटे लग जाते हैं. Delhi-Ahmedabad bullet train project