Rajasthan Railway: राजस्थान में ट्रेन यात्री ध्यान दें, इन रूटों पर दर्जनभर ट्रेनें रहेंगी रद्द

 
Rajasthan Railway: बीकानेर मंडल में रेलवे ट्रैफिक प्रभावित होने जा रहा है, जिसका असर यात्रियों की यात्रा पर पड़ सकता है। दुलमेरा स्टेशन पर चल रहे तकनीकी कार्य और पुणे मंडल में दोहरीकरण परियोजना के चलते कई ट्रेनें रद्द, आंशिक रद्द और विलंबित रहेंगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को पहले से योजना बनाने की सलाह दी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 3 से 10 अगस्त तक जयपुर-सूरतगढ़-जयपुर ट्रेन तथा 9 व 10 अगस्त को लालगढ़-अबोहर ट्रेन का संचालन प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगा। मध्य रेलवे के पुणे मंडल के पुणे-मिरज रेल खंड पर कार्य के दोहराव के कारण सोमवार से दो दिन तक बीकानेर-मिरज-बीकानेर ट्रेन का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार बीकानेर-मिराज ट्रेन 16 जून को मिराज-पुणे के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई, मिराज-बीकानेर ट्रेन 17 जून को मिराज-पुणे के बीच आंशिक रूप से रद्द की गई। अबोहर-जोधपुर ट्रेन 9 व 10 अगस्त, दिल्ली सराय-बीकानेर ट्रेन 30 जुलाई व 2 से 9 अगस्त, बीकानेर-दिल्ली सराय ट्रेन 31 जुलाई व 3 से 10 अगस्त को आंशिक रूप से रद्द रहेगी। साथ ही 6 से 8 अगस्त तक ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन ऋषिकेश से निर्धारित समय से 1 घंटे देरी से रवाना होगी। इसी प्रकार, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन 2 अगस्त को बीकानेर स्टेशन पर 30 मिनट के लिए पुनर्निर्धारित की जाएगी।