Movie prime

Rajasthan New Railway Line: सीकर से जयपुर का सफर होगा आसान, 172 KM लंबी रेल लाइन का दोहरीकरण शुरू, हरियाणा राजस्थान में बढ़ेगी कनेक्टिविटी 

सीकर वासियों के लिए रेलवे विभाग एक बड़ी सौगात की तैयारी में है। जल्द ही सीकर से जयपुर और लोहारू तक के रेल सफर में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। रेलवे ने इस मार्ग पर रेल लाइन के दोहरीकरण (Railway Doubling) का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे ट्रेनों की संख्या में इज़ाफा होने से सफर आनंद भरा हो जाएगा। 
 
Rajasthan New Railway Line

Rajasthan New Railway Line: सीकर वासियों के लिए रेलवे विभाग एक बड़ी सौगात की तैयारी में है। जल्द ही सीकर से जयपुर और लोहारू तक के रेल सफर में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। रेलवे ने इस मार्ग पर रेल लाइन के दोहरीकरण (Railway Doubling) का कार्य शुरू कर दिया है, जिससे ट्रेनों की संख्या में इज़ाफा होने से सफर आनंद भरा हो जाएगा। 

इसके लिए सर्वे शुरू कर दिया गया है। सब कुछ ठीक रहा तो दो से तीन साल में इस 172 किमी के सफर में दो रेलवे ट्रैक उपलब्ध हो जाएंगे। इससे इस रूट पर ट्रेनों की संख्या के साथ ही स्पीड और यात्री क्षमता भी बढ़ जाएगी। फिलहाल लोकेशन सर्वे का काम चल रहा है। 

इसके बाद आर्थिक सर्वे होगा। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डुप्लीकेशन के लिए डीपीआर तैयार होगी। बजट स्वीकृत होते ही डुप्लीकेशन का काम शुरू हो जाएगा। नए ट्रैक पर ट्रेन चलाने का प्रयास करेंगे। स्पीड तय होगी। सीएसआर से हरी झंडी मिलने के बाद इस ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने लगेगी।