राजस्थान के इस विधायक का निजी सहायक गिरफ्तार, ये है वजह
जाने विस्तार से
Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार शाम बागीदौरा विधायक जयकृष्ण पटेल के निजी सहायक रोहिताश मीणा और उसके सहयोगी राजेश कुमार मीणा को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी महानिदेशक गोविंद गुप्ता के निर्देश पर एएसपी संदीप सारस्वत की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी थी। टीम के सदस्य हिमांशु शर्मा को विश्वसनीय सूचना मिली कि भरतपुर के जगजीवनपुर निवासी रोहिताश मीणा झालाना आया हुआ है। इसके बाद उसे घेरकर पकड़ लिया गया।
रोहिताश की सूचना पर टोडाभीम के नांगलशेरपुर निवासी राजेश कुमार मीणा को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे एसीबी से बचने के लिए दिल्ली और गुजरात में फरारी काट रहे थे। हाल ही में रोहिताश के न मिलने पर एसीबी ने उसकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि संपत्ति जब्ती की सूचना मिलने पर आरोपी खुद एसीबी के चंगुल में फंस गया। Rajasthan News
गौरतलब है कि विधायक जयकृष्ण पटेल ने एक खनन कारोबारी के खिलाफ विधानसभा में उठाए गए एक प्रश्न को वापस लेने के एवज में 20 लाख रुपये की रिश्वत ली थी। रिश्वत लेते ही विधायक ने यह रकम अपने निजी सहायक रोहिताश को दे दी, जो पैसे लेकर राजेश को देने के लिए रवाना हो गया। हालांकि, जब एसीबी ने उसका पीछा किया, तो रोहिताश रिश्वत की रकम जगतपुरा स्थित अपने मामा को सौंपकर फरार हो गया। Rajasthan News
भागते समय उसने रिश्वत की रकम में से 83 हजार रुपये ले लिए थे। इस दौरान उसकी राजेश से दो-तीन बार बात भी हुई थी। इस मामले में विधायक, विधायक के चचेरे भाई, रोहिताश के मामा और एक अन्य परिचित को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। Rajasthan News