Rajasthan Accident: जयपुर-जोधपुर बाईपास पर भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार 3 मजदूरों की मौत
Sep 24, 2025, 10:26 IST
Rajasthan Accident: जयपुर-जोधपुर बाईपास पर जेएनवी थाना क्षेत्र में विजयवर्गीय ढाणी के पास मंगलवार रात हुए एक सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उनकी पहचान हो गई है।
खबरों के मुताबिक, डंपर की चपेट में आने से साइकिल सवार तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे में तीनों साइकिल सवारों की मौत हो गई। मृतकों के नाम दमाराम, राजू और महेश हैं। खबरों के मुताबिक, तीनों के सिर और चेहरे बुरी तरह कुचले गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई और उनके शरीर क्षत-विक्षत हो गए।
पुलिस ने शवों को पीबीएम अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया है। तीनों युवकों की उम्र लगभग बीस और तीस साल के बीच बताई जा रही है।