PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान के 21 जिलों को PM मोदी देंगे बड़ी सौगातें, 3 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
जाने विस्तार से
PM Modi Rajasthan Visit: एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बांसवाड़ा (नापला) आ रहे हैं। वागड़ की धरती से प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के 21 जिलों को विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी 12 प्रमुख योजनाओं की सौगात देंगे।
बता दें कि इसमें ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य, सड़क, कृषि, तकनीक, रोजगार और अन्य योजनाएं शामिल हैं। इनमें सबसे प्रमुख बांसवाड़ा जिले की माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना है, जिसकी लागत करीब 42,000 करोड़ रुपए है। पीएम मोदी इसका शिलान्यास करेंगे। रावतभाटा के बाद यह राजस्थान का दूसरा परमाणु ऊर्जा प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री मोदी 15 जिलों की 15 पेयजल परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे, जिनकी अनुमानित लागत 5,884 करोड़ है। PM Modi Rajasthan Visit
केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद से पीएम मोदी का यह प्रदेश का 16वां दौरा है। बांसवाड़ा जिले से पीएम मोदी 1.22 लाख करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास करेंगे। इसमें से 1.08 लाख करोड़ रुपए की राजस्थान से जुड़ी परियोजनाएं हैं।
शेष परियोजनाएं मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्यों की है। पीएम मोदी कार्यक्रम में कुसुम योजना के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
2 वंदे भारत, 3 ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बीकानेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस एवं उदयपुर सिटी-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 15 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र 5778 पशु परिचरों, 4197 कनिष्ठ सहायकों, 1800 कनिष्ठ अनुदेशकों, 1464 कनिष्ठ अभियंताओं, तृतीय श्रेणी लेवल-2 के 1200 अध्यापकों, अन्य पदों और अनुकंपात्मक नियुक्ति सहित 15 हजार युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। PM Modi Rajasthan Visit