New Flyover: राजस्थान के इस जिल को मिला पहला फ्लाईओवर, 55.30 करोड़ की सौगात से बदलेगा शहर का यातायात
Jun 17, 2025, 18:07 IST
Rajasthan New Flyover: बूंदी शहर के लिए एक विकासकारी कदम उठाया गया है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रयासों से बूंदी फ्लाईओवर निर्माण परियोजना 2025 को मंजूरी मिल गई है। यह शहर का पहला फ्लाईओवर होगा, जो यातायात की भीड़भाड़ को कम करने और आवागमन को चार चाँद लगाने का काम करेगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए केन्द्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के अंतर्गत 55.30 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसके साथ ही गेंडुली-कापरेन सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 48.78 करोड़ रुपये भी स्वीकृत किए गए हैं। फ्लाईओवर का निर्माण स्टेट हाईवे-29 पर बत्ती सर्किल से नैनवा रोड होते हुए माटूंदा रोड तक किया जाएगा। 950 मीटर लंबी और 12 मीटर चौड़ी यह लाइन शहर के व्यस्ततम हिस्सों में भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगी। इसके साथ ही 400 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा एप्रोच रोड बनाने का भी प्रस्ताव है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से बूंदी से खटखड, लाखेरी, नैनवा, रायथल एवं केशवरायपाटन आदि क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों शानदार सफर की सौगात मिल जाएगी।