Movie prime

Nagaur News: पुलिस की दबिश, गौशाला संचालक समेत कर्मचारी फरार

 
NAGAUR NEWS

Nagaur News: नागौर शहर के पास जोधपुर हाईवे पर स्थित गोपाल कृष्ण गौशाला पर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापा मारा। पुलिस की कार्रवाई की आशंका को भांपकर गौशाला संचालक कुशालगिरी और अन्य कर्मचारी मौके से फरार हो गए, जिससे पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं और संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। 

गौरतलब है कि मंगलवार को गौशाला कर्मचारियों ने बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र से जुंजाला धाम और खरनाल तेजाजी मंदिर के दर्शन करने आए तीर्थयात्रियों से भरी एक बस पर लाठियां बरसाईं। इसके बाद पुलिस ने पीड़ित के रिश्तेदार बीरबलराम की ओर से गौशाला संचालक कुशालगिरी और अन्य कर्मचारियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। Nagaur News

मामला दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी कुशालगिरी व अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मामले की जांच कर रहे नागौर वृत्ताधिकारी जतिन जैन (प्रशिक्षु आईपीएस) के नेतृत्व में बुधवार दोपहर को सदर थाना, कोतवाली थाना, खींवसर थाना व पांचौड़ी थाना के अधिकारियों सहित करीब 200 पुलिस कर्मियों व अधिकारियों ने पुलिस लाइन के बल के साथ मौके पर दबिश दी। Nagaur News