राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, भजनलाल सरकार ने 48 IAS अधिकारियों का किया तबादला
ये है लिस्ट
Rajasthan IAS Transfers List: राज्य में 48 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। इस बारे में पर्सनल डिपार्टमेंट के जॉइंट सेक्रेटरी ने ऑर्डर जारी किए हैं। ऑर्डर के मुताबिक, इरिगेटेड एरिया डेवलपमेंट एंड वाटर यूटिलिटीज डिपार्टमेंट के कमिश्नर और कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट के कमिश्नर निकया गोहेन का बीकानेर से जयपुर ट्रांसफर किया गया है।
Rajasthan IAS Transfers List
- रिपोर्ट्स के मुताबिक, ACS शिखर अग्रवाल को चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) से हटाकर ACS-इंडस्ट्रीज़ बनाया गया है। अखिल अरोड़ा, जो ACS-पब्लिक हेल्थ एंड इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट (PHED) थे, उन्हें चीफ मिनिस्टर का नया ACS बनाया गया है।
- प्रवीण गुप्ता ACS-पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट बने रहेंगे और उन्हें एडिशनल ज़िम्मेदारियां दी गई हैं। वे टूरिज्म, आर्ट्स और कल्चर के ACS; RTDC के चेयरपर्सन; और आमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी के CEO के तौर पर भी काम करेंगे।
- आलोक गुप्ता को राजस्थान पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का चेयरमैन बनाया गया है। वे पहले प्रिंसिपल सेक्रेटरी, इंडस्ट्रीज और BIP के पद पर थे। शिखर अग्रवाल उनसे इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट संभालेंगे। Rajasthan IAS Transfers List
- इसके अलावा, राजस्थान स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (RSRTC) के मैनेजिंग डायरेक्टर पुरुषोत्तम शर्मा को ट्रांसपोर्ट कमिश्नर का एडिशनल चार्ज दिया गया है। टूरिज्म, आर्ट्स और कल्चर के चीफ सेक्रेटरी राजेश यादव को HCM RIPA का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है।
- प्रिंसिपल सेक्रेटरी मेडिकल एंड हेल्थ गायत्री राठौर अब मेडिकल एंड हेल्थ के अलावा मेडिकल एजुकेशन की प्रिंसिपल सेक्रेटरी का भी चार्ज संभालेंगी। इस बीच, नवीन जैन को फाइनेंस (एक्सपेंडिचर) से ट्रांसफर करके जनरल एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट, कैबिनेट सेक्रेटेरिएट, प्रोटोकॉल का सेक्रेटरी और नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर बनाया गया है।
- पर्सनेल डिपार्टमेंट की जार लिस्ट में जिन दूसरे IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है, उनमें रवि जैन, मंजू राजपाल, भवानी सिंह देथा, जोगाराम, सुचि त्यागी, राजन विशाल, अर्चना सिंह, रोहित गुप्ता और गौरव सैनी शामिल हैं। Rajasthan IAS Transfers List