Rajasthan IMD Alert: राजस्थान में अगले कुछ घंटों में इन इलाकों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
जाने मौसम का पूर्वानुमान
Rajasthan IMD Alert: मौसम विभाग ने आज अगले कुछ घंटों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए 2 जिलों में मेघगर्जन के साथ झमाझम बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही 25KMPH की स्पीड से तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। जिसमें टोंक और अजमेर जिले शामिल है।
राजस्थान में मानसून की विदाई के भी भी एक सिस्टम एक्टिव हो गया है जिससे कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम केन्द्र के अनुसार पश्चिम विदर्भ पर बना अवदाब कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित हो चुका है। इसके आगामी 2-3 दिनों में पश्चिम की ओर आगे बढ़ने, दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र के ऊपर से गुजरते हुए एक अक्टूबर तक गुजरात तट से सटे अरब सागर पर निम्न दाब क्षेत्र के रूप में उभरने की संभावना है। Rajasthan IMD Alert
इसके असर से से राज्य के पूर्वी व दक्षिणी भागों में आगामी 4-5 दिन मेघगर्जन के साथ बारिश होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।
28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। Rajasthan IMD Alert