Movie prime

राजस्थान सरकार पाइप से घर घर पहुंचाएगी रसोई गैस, बिछ रही है 300 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन

जाने डिटेल्स

 
rajasthan news
Rajasthan News: राजस्थान सरकार एक बड़ी परियोजना पर काम कर रही है। राजस्थान सरकार ने घोषणा की है कि अब राजस्थान में पीएनजी की उपलब्धता तीन गुनी हो जाएगी। यह एक विशेष पहल है जो राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी। राजस्थान सरकार अब 300 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाने जा रही है, जिससे अब हर घर तक गैस पहुंचेगी। रसोई घर में काम करने वाली माताओं और बहनों के लिए यह एक बेहतरीन उपहार होगा। इसके साथ ही दो नए सीएनजी स्टेशन शुरू करने की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। 
कंपनी के चेयरमैन और खान एवं पेट्रोलियम विभाग के सचिव टी. रविकांत ने बैठक में यह घोषणा की। बैठक में वर्ष 2024-25 के लेखापरीक्षित वार्षिक लेखों को भी मंजूरी दी गई। टी. रविकांत ने बताया कि वर्तमान में राजस्थान में कोटा, कूकस एवं नीमराणा सहित कुल 18 सीएनजी स्टेशन क्रियाशील हैं, जिनके माध्यम से उपभोक्ताओं को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। 
उन्होंने कहा कि कंपनी ने अब तक 54 हजार से अधिक घरों में घरेलू पाइप गैस सेवा उपलब्ध कराने के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर लिया है।रविकांत ने बताया कि कोटा में 300 किलोमीटर एमडीपीई गैस पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है, जिसमें से अब तक 21 किलोमीटर का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने सीएनजी और डीपीएनजी सेवाओं को और अधिक क्षेत्रों तक विस्तारित करने पर भी जोर दिया। Rajasthan NewsRajasthan News