Movie prime

Rajasthan Roadways: Good News! खाटू श्याम जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अलवर से खाटू श्याम के बीच सीधी बस सेवा शुरू

ये रहेगा किराया और टाइमिंग 

 
rajasthan roadways

Rajasthan Roadways: खाटू श्याम जी के दर्शन करने वाले श्रद्धलुओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान रोडवेज ने अलवर से सीधा खाटू श्याम जी के लिए विशेष बस सेवा शुरू की है। 

कब-कब चलेगी?
यह विशेष बस सेवा हर शनिवार, रविवार और एकादशी के दिन संचालित होगी। सुनील भगवती, यातायात प्रबंधक ने बताया कि आने वाले सोमवार को एकादशी के चलते बस अलवर डिपो से सवेरे 9 बजे खटुश्यामजी के लिए चलेगी। वापसी के दौरान, ये स्पेशल बस खाटूश्यमजी से अलवर के लिए शाम को सवा 4 बजे चलेगी। 

इतना होगा किराया:
इस बस सेवा का किराया पुरुष यात्रियों के लिए 175 रुपये और महिला यात्रियों के लिए 95 रुपये तय किया गया है। Rajasthan Roadways

इस विशेष सेवा ला उद्देश्य खाटू श्याम जी के भक्तों को सुरक्षित व नियमित परिवहन के साथ-साथ सुरक्षित सेवा प्रदान करना है। अलवर डिपो ने ज्यादा से ज्यादा भक्तों से इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपील की है।