बीकानेर में 'सरकारी गल्ले की दूकान' के लिए मांगे गए आवेदन, कल है अंतिम दिन
जाने विस्तार से
Rajasthan: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जिले में रिक्त और नव-स्थापित उचित मूल्य की दुकानों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिला रसद अधिकारी स्वाति शर्मा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति 27 अक्टूबर शाम 5:00 बजे तक उनके कार्यालय से प्रीपेड आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
स्वाति शर्मा ने बताया कि बीकानेर शहर में नव-स्थापित दुकानों के लिए आवेदन आचार्यों का चौक (वार्ड 59), नगरपालिका कार्यालय के पास लंका पिरोल (वार्ड 61), सिंगियों का चौक बड़ा बाजार (वार्ड 61), फरसोलई नाथूसर गेट के अंदर (वार्ड 59), साथ ही शेरेरा, मेहरासर और जगदेववाला गाँवों में जमा किए जा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति दाउदसर और जामसर में रिक्त दुकानों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
वे इन स्थानों पर भी आवेदन कर सकते हैं। जिला रसद अधिकारी (द्वितीय) नरेश शर्मा ने बताया कि नोखा क्षेत्र में टांट, धुपालिया, बिलनियासर, शानासर व कंवलीसर, कोलायत क्षेत्र में रांसा, गणपतपुरा, गुलामवाला, शिंभू का भुर्ज व कोलायत, पोगल क्षेत्र में पार्वती तलाई व फलावांली तथा खाजूवाला क्षेत्र में सांझरवाला गांव में नव स्थापित दुकानों के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।