Movie prime

Bikaner: रामदेवरा पैदल यात्रियों के लिए लगेगा 7 दिवसीय विशेष भंडारा, फ्रेंड्स क्लब संस्था के सेवादार हुए रवाना 

 
bikaner

Bikaner: बीकानेर से रामदेवरा जाने वाले तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए कई सामाजिक, स्वयंसेवी और धार्मिक संगठन व्यापक तैयारी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा जैसे राज्यों से पैदल और साइकिल सवार बीकानेर में रुकते हैं और फिर रामदेवरा की ओर बढ़ते हैं। रामदेवरा जाने वाले तीर्थयात्रियों के जत्थे बीकानेर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी दिखाई दे रहे हैं। 

इन तीर्थयात्रियों की सेवा के लिए, गंगाशहर के पाबू चौक स्थित फ्रेंड्स क्लब सेवा संस्था के स्वयंसेवकों का एक दल गुरुवार सुबह 8 बजे *कांजी की सिद्ध* शिविर के लिए बड़ी धूमधाम से रवाना हुआ। संस्था के कार्यालय का उद्घाटन और पाबू चौक स्थित रामदेवजी मंदिर में रामदेवरा से लाई गई ज्योति को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद, शिविर में 140 वर्ग मीटर का एक गुंबद भी स्थापित किया गया है। संस्था के अध्यक्ष नवरत्न दय्या ने बताया कि बाबा रामदेव जी मेले के उपलक्ष्य में बीकानेर से 110 किलोमीटर दूर कांजी की सीड़ के पास पत्थर जीएसएस के सामने, मेले में पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 21 से 27 अगस्त तक एक विशाल शिविर लगाया गया है। 

कोषाध्यक्ष जय किशन सोनी ने बताया कि संस्था श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क चाय, बिस्कुट, नाश्ता, चिकित्सा सहायता, ठंडा पानी, भंडार और शौचालय उपलब्ध कराएगी। भंडार का स्थान गूगल मैप पर संस्था के नाम से दिखाई देगा। इस दौरान समाज सेवी दीपक दय्या, सुरेंद्र चौधरी, श्याम गहलोत, लक्की गहलोत, चांद रतन टाक, मनोज दय्या, मोहित सोनी, राम सोनी, योगेश, निखिल, भैरा राम, सचिन, प्रेम, सूरज दय्या, सीताराम लखेसर, अजय गोयल,तारा चंद्र दइया, बजरंग भाटी, रघुवीर नाई, चंपालाल दइया,  नारायण सोनी, माणक सोनी, एडवोकेट अनिल सोनी, मोती लाल सोनी, विशाल सहित कई कार्यकर्ता अपनी सेवाएं देंगे जबकि डॉ. जितेंद्र शर्मा की 15 सदस्यीय टीम चिकित्सा उपचार देगी। Bikaner