Movie prime

Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 29 अगस्त तक ये 18 ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखें सूचि 

जाने विस्तार से 

 
Trains Cancelled

Trains Cancelled: जयपुर रेल मंडल के अटेली, काठूवास और कुंड स्टेशनों पर इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 29 अगस्त तक लगभग डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान चार ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, भिवानी-ढेहर, रेवाड़ी-फुलेरा-रेवाड़ी और रेवाड़ी-मदार बालाजी-भिवानी एक्सप्रेस 20 से 29 अगस्त तक रद्द रहेंगी। फुलेरा-रेवाड़ी-फुलेरा एक्सप्रेस 29 अगस्त तक रद्द रहेगी। जबकि मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस 20, 22, 23, 25, 26 और 28 अगस्त (कुल 6 फेरे) को रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेंगी:
वहीं, मदार-रेवाड़ी एक्सप्रेस सेवा 21, 24, 27 और 29 अगस्त (कुल 4 फेरे) को मदार से प्रस्थान करेगी और केवल फुलेरा तक ही चलेगी। चूँकि यह ट्रेन फुलेरा और रेवाड़ी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी, इसलिए जैसलमेर-दिल्ली-जैसलमेर सेवा 29 अगस्त तक प्रभावित रहेगी। Trains Cancelled

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी:
13, 17, 20, 24 और 27 अगस्त को चंडीगढ़-बांद्रा टर्मिनस ट्रेन और 26 अगस्त को गोंडा-दौराई (अजमेर) ट्रेन अपने नियमित रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा मार्ग के बजाय संशोधित रेवाड़ी-अलवर-जयपुर-फुलेरा मार्ग से चलेंगी। संशोधित मार्ग पर चलने वाली ट्रेनें अलवर, बांदीकुई, गांधीनगर, जयपुर और जयपुर स्टेशनों पर रुकेंगी।