11 पुलिस इंस्पेक्टरों को जिले किए गए आवंटित, बीकानेर सहित 3 जिलों में भेजे गए
जाने विस्तार से
Nov 21, 2025, 08:40 IST
Rajasthan News: पुलिस विभाग में 11 पुलिस इंस्पेक्टरों को जिले आवंटित किए गए हैं। इस संबंध में आईजी हेमंत शर्मा ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार रेंज से 11 पुलिस इंस्पेक्टरों को जिले आवंटित किए गए हैं। जिसमें मलकीयत सिंह को श्रीगंगानगर, जगदीप प्रसाद को बीकानेर, संदीप कुमार पूनिया को चूरू, देवेंद्र सोनी को बीकानेर, इमीचंद को बीकानेर, सीर कौर को श्रीगंगानगर, चंद्रभान को श्रीगंगानगर, महेंद्र कुमार को चूरू, सुरजीत कुमार को श्रीगंगानगर, रघुवीर सिंह को बीकानेर, सुमेर सिंह को बीकानेर जिला आवंटित किया गया है। आपको बता दें कि ये सभी पुलिस इंस्पेक्टर परीक्षा पास करने के बाद इंस्पेक्टर बने थे। अब इन्हें जल्द ही थानों में पोस्टिंग दी जाएगी। Rajasthan News