राजस्थान रोडवेज विभाग ने बसों की चैकिंग व्यवस्था में किया बदलाव ,अब सप्ताह में 3 दिन की जाएगी बसों की चैकिंग
Jun 8, 2025, 14:59 IST
Rajsthan Roadways: राजस्थान रोडवेज विभाग ने बसों में चेकिंग व्यवस्था में बदलाव करने के आदेश जारी किया है अब सफ्ताह में 3 दिन बसों की चैकिंग निरीक्षक के द्वारा किया जाएगी नई चैकिंग व्यवस्था में शनिवार, रविवार और सोमवार को ही की बसों की चैकिंग की जाएगी राजस्थान रोडवेज विभाग के MD ने बसों में टिकट की चोरी को रोकने को लेकर सप्ताह में 3 दिन बसों की चैकिंग करने का आदेश जारी किया है। राजस्थान रोडवेज में पिछले काफी दिनों से बसों में बिना टिकट के यात्रा करने की समस्या काफी ज्यादा है जिस कारण राजस्थान रोडवेज घाटे की और जा रहा है हम आपको बता दे कि पिछले 6 महीने में राजस्थान में 200 से अधिक परिचालक टिकट वितरण में धांधली को लेकर निलंबित हो चुके है। सप्ताह में 3 दिन बसों की होगी चैकिंग एमडी के आदेश के अनुसार अब राजस्थान रोडवेज विभाग में सप्ताह में 3 दिन शनिवार ,रविवार ,ओर सोमवार को बसों की चैकिंग की जाएगी बाकी के दिनों में निरीक्षकों की उपस्थिति प्रत्येक बुकिंग काउंटर पर होगी। बस स्टैंड के अंदर ही ड्यूटी कर वहां के प्रबंधक (यातायात), यातायात निरीक्षक अथवा सहायक यातायात निरीक्षक की यह जिम्मेदारी रहेगी कि कि बस का बस स्टैंड से चलने से पहले सभी यात्री टिकट लेकर ही वाहन में सवार हों । यदि यात्रा के दौरान कोई यात्री बिना टिकट पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित आगार के प्रबंधक अथवा निरीक्षक की होगी। MD के आदेशों के अनुसार अब अब निरीक्षकों को सप्ताह में केवल तीन दिन ही बसों की टिकटों की जांच कर सकते है । अन्य दिनों में चैकिंग कार्य के लिए कार्यालय स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिससे कार्य में पारदर्शिता बनी रहेगी और अनियमितताओं पर अंकुश लगेगा