राजस्थान की माता बहनों की हो गई बल्ले बल्ले, भजनलाल सरकार ने दे दी बड़ी सौगातें
Jun 16, 2025, 16:20 IST
Rajasthan News: राजस्थान सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-2026 के बजट में महिलाओं के हित में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में यह स्पष्ट किया कि राज्य सरकार का लक्ष्य एक विकसित राजस्थान की दिशा में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना है। और उन्हें इतना कुशल बनाना है की वो किसी पर डिपेंड ना रहे। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने घोषणा की कि वह राज्य में गंभीर कुपोषित बच्चों की समस्या से निपटने के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में ऐसे बच्चों को दिए जाने वाले पोषण के लिए दूध की मात्रा 15 ग्राम से बढ़ाकर 25 ग्राम प्रति पैकेट करेंगे। मुख्यमंत्री ने विधानसभा में महिला सशक्तिकरण पर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और सभी क्षेत्रों में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न कदम उठाए गए हैं। लखपति दीदी, ड्रोन दीदी और सोलर दीदी को सम्मानित करने का प्रस्ताव है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि लिए प्रत्येक ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 10 महिलाओं को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उनकी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए टैबलेट दिए जाएंगे। लखपति दीदी के लिए मात्र 1.5 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण की व्यवस्था की और राशि बढ़ाकर 1 लाख 50 हजार रुपये कर दी।