Haryana news : हरियाणा में पुलिस ने इन जगहों पर की छापेमारी, लोगों में मची अफरा-तफरी
मिली जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना पुलिस इन कैफे और स्पा सेंटरों पर पहले से ही कड़ी नजर बनाए हुए थी। बीते दिनों भी यहां से लड़के-लड़कियां पकड़े गए थे। दरअसल, कैफों में छोटे-छोटे कैबिन बनाए जाते हैं, जहां स्कूल-कॉलेज के छात्र तक पहुंचने लगे हैं। संचालक इनसे करीब 200 रुपये प्रति घंटे का किराया वसूलते हैं। कॉफी परोसने की आड़ में यहां गलत गतिविधियों की शिकायतें सामने आई थीं।Haryana news
जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के दौरान पुलिस ने सभी कैफे और स्पा सेंटरों के लाइसेंस और एंट्री रजिस्टर खंगाले। इसका उद्देश्य यह पता लगाना था कि किन लोगों का बार-बार इन जगहों पर आना-जाना रहता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
थाना प्रभारी रामलाल ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है। आने वाले दिनों में और भी होटल, कैफे व स्पा सेंटरों की अचानक चेकिंग होगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर न केवल संचालकों के खिलाफ केस दर्ज होगा बल्कि लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। साथ ही उन मकान मालिकों पर भी कार्रवाई होगी, जो ऐसे कारोबारियों को अपनी इमारत किराये पर देते हैं।Haryana news