Haryana news : हरियाणा में मारुति के स्टाॅकयार्ड में भरा पानी, पानी में डूबी नई गाड़ियां
Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बाढ़ से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। रिहायशी क्षेत्र में लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। वहीं औद्योगिक क्षेत्र की फैक्ट्रियों में काम बंद हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से सटे आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र की कई फैक्ट्रियो में चार से पांच फीट तक पानी भरा हुआ है। मारूति के स्टाॅकयार्ड में खड़ी तकरीबन 300 गाड़ियां पानी में डूबी हुई हैं। उन्हे किसी भी तरह निकालना तक मुश्किल है। सात दिनों से गाड़ियां पानी में डूबी हुई है। Haryana news
मिली जानकारी के अनुसार, मारूति के स्टाॅकयार्ड में आल्टो से लेकर वैगनआर, विटारा, बेजा और इन्विकटो तक खड़ी हुई है। कई गाड़ियों के एयरबैग तक खुले हुए हैं और कई के ड्राईवर साईड का विंडो ग्लास भी उतरा हुआ है। नई नवेली गाड़ियो के बोनट से उपर तक पानी भरा हुआ है। आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले कामगारों ने बताया कि ये गाड़ियां स्थानीय शोरूम वालों की है।Haryana news