Ramdevra Mela: रामदेवरा में जुटी श्रद्धालुओं की भीड़, 641वें मेले का हुआ शुभारंभ
Ramdevra Mela: रामदेवरा मेले को लेकर श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि मेले का शुभारंभ हो गया है, इस बार मेले को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किया गया है। राजस्थान में जैसलमेर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रामदेवरा में भादवा सुदी बीज पर 641वें रामदेवरा मेले का शुभारंभ विधिवत रूप से मंगला आरती के साथ हुआ। सुबह मंदिर के मुख्य द्वार खुलते ही निज मंदिर परिसर “बाबा रामदेव के जयकारों” से गूंज उठा। Ramdevra Mela
जानकारी के मुताबिक, बता दें कि श्रद्धालुओं ने समाधि पर पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पुजारी पंडित कमल किशोर छंगाणी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच दूध, दही, शहद, इत्र और पंचामृत से बाबा रामदेव का अभिषेक कराया। Ramdevra Mela
पुलिस बल तैनात
मिली जानकारी के अनुसार, इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे, सीईओ रश्मि रानी, उपखंड अधिकारी लाखाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण सैन, विकास अधिकारी हनुमानराम, सहायक निदेशक प्रवीण प्रकाश चौहान सहित मंदिर समिति पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। Ramdevra Mela
जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुचारू संचालन को लेकर निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है।