Movie prime

Rajasthan News: राजस्थान में शुरू हुई बच्चों के लिए सुपरस्पेशियलिटी मेडिकल सुविधा, मां योजना के तहत इलाज होगा बिलकुल 'फ्री'

अब इलाज के लिए नहीं जाना होगा दिल्ली या मुंबई

 
rajasthan news

Rajasthan News: हर धड़कन के साथ जीवन का इंतजार करने वाले छोटे मासूम दिलों को अब इलाज के लिए दिल्ली-मुंबई नहीं जाना पड़ेगा। आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर के जेके लोन अस्पताल में पहली बार बच्चों के लिए एक डेडिकेटेड हार्ट सर्जरी यूनिट तैयार की गई है, जहां 17 जुलाई से इलाज शुरू होगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि 'मां योजना' के तहत यह जीवन रक्षक उपचार पूरी तरह से मुफ्त में उपलब्ध होगा।

जे. के. लोन अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बनी यह इकाई राजस्थान के किसी भी सरकारी अस्पताल में बच्चों के लिए पहली समर्पित बाल कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी (सी. टी. वी. एस) इकाई होगी। सी. टी. वी. एस. विभाग की प्रोफेसर डॉ. हेमलता ने कहा कि इस इकाई का निर्माण लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और सुविधाओं के साथ 20 करोड़ रुपये।

अब हर दिन हो सकती है सर्जरी, मिलेगी बड़ी राहत
अभी तक रोजाना 30-40 बच्चे दिल से जुड़ी समस्याओं के साथ जेके लोन और एसएमएस अस्पताल आते थे।  पहले 3-4 नए मामले आते थे, लेकिन संसाधनों की कमी के कारण एसएमएस अस्पताल में एक महीने में केवल 1-2 सर्जरी ही हो पाती थी।  अब नई सी. टी. वी. एस. इकाई की शुरुआत के साथ, बच्चे हर दिन सर्जरी करा सकेंगे, जिससे गंभीर बच्चों को तत्काल उपचार मिलेगा।  इसके साथ ही जेके लोन में रेगुलर कार्डियक ओपीडी भी शुरू होगी। Rajasthan News

मिलेंगी ये सुविधाएँ
- अत्याधुनिक कैथ लैब
- 65 बेड का जनरल वार्ड
- 10 बेड का आईसीयू
- आधुनिक ऑपरेशन थिएटर
- 5 बेड का हाई डिपेंडेंसी यूनिट

डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।  इकाई पूरी तरह से तैयार है और निर्धारित तिथि से काम करना शुरू कर देगी।  यह इकाई 17 जुलाई से जेके लोन में शुरू होगी।  बच्चों का मुफ्त इलाज होगा, लाखों रुपये की बचत होगी और परिवार को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।  इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी। Rajasthan News