School Holiday: इस राज्य में बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, अब इतने दिन और बंद रहेंगे स्कूल, जानें नया शेड्यूल
Jun 14, 2025, 21:41 IST
School Holiday: उत्तर प्रदेश में स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां बढ़ीं है। इस फैसले से लाखों विद्यार्थियों और अभिभावकों को राहत मिली है। राज्य में जारी भीषण गर्मी और लगातार बढ़ रही हीटवेव को देखते हुए, यूपी सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी व मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों को 30 जून 2025 तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। 15 जून को स्कूल नहीं खुलेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं। अब स्कूल एक जुलाई से संचालित होंगे। स्कूल 16 जून 2025 को प्रकाशित और निर्धारित आदेश के तहत संचालित होगा। शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर प्रशासनिक एवं अन्य कार्य संपन्न करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। इससे पहले सभी मान्यता प्राप्त परिषदों और स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से 15 जून तक होता था। अपने आदेश में उन्होंने लिखा कि अत्यधिक गर्मी और लू को देखते हुए यह अवकाश बढ़ाया गया है। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालय अब 1 जुलाई को खुलेंगे। पहले इन्हें 15 जून को खोलने का आदेश दिया गया था। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की ओर से जारी आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रण वाले एवं मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 30 जून तक बढ़ा दिया गया है।