Movie prime

Special Train: हरियाणा के राजस्थान के मशहूर 'गोगा मेड़ी' मेले के लिए रेलवे ने चलाई 'Special Train' 

जाने पूरा रूट और टाइमिंग 

 
special train

Special Train: राजस्थान में प्रसिद्ध गोगामेदी मेले में भक्तों की भीड़ को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे (एनडब्ल्यूआर) द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

चार जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी, जिनमें से दो जोड़ी ट्रेनें हरियाणा के रेवाड़ी से चलेंगी और उन सभी का महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक पड़ाव भी होगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, ये स्पेशल ट्रेनें 11 अगस्त से 2 सितंबर तक अलग-अलग तारीखों पर चलाई जाएंगी। इनके चलने से गोगा मेड़ी जाने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी। इन सभी ट्रेनों में 15 सामान्य/द्वितीय स्लीपर श्रेणी और दो गार्ड कोच सहित कुल 17 कोच होंगे। दूसरी स्लीपर ट्रेन अनारक्षित श्रेणी में चलाई जाएगी, जिससे सामान्य यात्रियों को बिना आरक्षण के यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी। Special Train

ट्रेन संख्या 04791 (रेवाड़ी-गोगामेदी मेला स्पेशल)

संचालन की तिथिः 12 से 21 अगस्त और 30 अगस्त से 2 सितंबर

प्रस्थानः रेवाड़ी से सुबह 6:15 बजे

आगमनः गोगामेदी 10:40 बजे

ठहरावः महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर

ट्रेन नंबर 04792  (गोगामेदी-रेवाड़ी मेला विशेष)

संचालन की तिथिः 12 से 21 अगस्त और 30 अगस्त से 2 सितंबर

प्रस्थानः 11:45 बजे गोगामेदी से

आगमनः रेवाड़ी 16:50 बजे

ठहरावः महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर

ट्रेन नंबर 04795  (रेवाड़ी-गोगामेदी मेला स्पेशल)

संचालन की तिथिः 11 से 21 अगस्त और 31 अगस्त से 2 सितंबर Special Train

प्रस्थानः रेवाड़ी से शाम 6:00 बजे

आगमनः गोगामेदी 22:55 बजे

ठहरावः महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर

ट्रेन संख्या 04796 (गोगामेदी-रेवाड़ी मेला स्पेशल)

संचालन की तिथिः 11 से 21 अगस्त और 31 अगस्त से 2 सितंबर

प्रस्थानः गोगामेदी से रात 11:20 बजे

आगमनः रेवाड़ी 05:15 बजे

ठहरावः महेंद्रगढ़, लोहारू, सादुलपुर

गोगामेदी मेला स्पेशल ट्रेनों के संचालन के कारण, रेलवे प्रशासन ने महेंद्रगढ़ से गुजरने वाली ट्रेनों सहित चार ट्रेनों के कुछ हिस्सों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया है, जिन्हें हिसार और सादुलपुर के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। Special Train