Movie prime

Special Train:  खाटू श्याम भक्तों के लिए Good News! रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, आज से होगा संचालन 

ये रहेगा रूट और समय 
 

 
special train

Special Train: खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है।  भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने रेवाड़ी और रींगस के बीच एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है।  यह विशेष ट्रेन जुलाई के महीने में कुल 8 चक्कर लगाएगी और नारनौल स्टेशन पर भी रुकेगी।

रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 09633 रेवाड़ी से रींगस के लिए रात 10:50 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 1:35 बजे रिंग्स पहुंचेगी। यह सेवा 11,12,18,19,20,23,25 और 26 जुलाई को उपलब्ध होगी। Special Train

वापसी की दिशा में रींगस से रेवाड़ी के लिए ट्रेन संख्या 09634 दोपहर 2:20 बजे चलेगी और सुबह 5:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह सेवा 12,13,19,20,21,24,26 और 27 जुलाई को उपलब्ध होगी। राजस्थान राज्य में सबसे सम्मानित हिन्दू मंदिरों में से के है खाटू श्याम जी का मंदिर, जो की राजस्थान के सीकर जिले में है। 

खाटू श्याम मंदिर दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंदिरों में गिना जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक साल में लगभग 50-60 लाख श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन करने आते हैं। ऐसे में ज्यादातर श्रद्धालु रेलवे मार्ग से रींगस रेलवे स्टेशन से खाटू श्याम मंदिर पहुंचते हैं।

खाटू श्याम नगर जाने के लिए रींगस रेलवे से उतरना पड़ता है। हालांकि मंदिर काफी प्रसिद्ध है, ऐसे में यात्रियों को रिंग्स आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ का सामना करना पड़ता है।  इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे रींगस जाने वाले यात्रियों के लिए एक उपहार लेकर आया है।  Special Train