Movie prime

हो गया क्लियर, हरियाणा में ये होंगे 5 नए जिले, नए उपमंडल, तहसील की भी लिस्ट तैयार, सीएम सैनी इस दिन करेंगे घोषणा 

हरियाणा में काफी समय से नए जिले, उपमंडल, तहसील और उपतहसील बनाने को लेकर बड़ा मुद्दा छिड़ा हुआ है। अब आपको बता दें हरियाणा सरकार ने इसके लिए घोषणा कर दी है। अब नए जिले, उपमंडल, तहसील और उपतहसील बनाने का रास्ता साफ हो गया है। 
 
Haryana New District

Haryana New District: हरियाणा में काफी समय से नए जिले, उपमंडल, तहसील और उपतहसील बनाने को लेकर बड़ा मुद्दा छिड़ा हुआ है। अब आपको बता दें हरियाणा सरकार ने इसके लिए घोषणा कर दी है। अब नए जिले, उपमंडल, तहसील और उपतहसील बनाने का रास्ता साफ हो गया है। 

भारत के महारजिस्ट्रार एवं जनगणना आयुक्त मृत्युंजय कुमार नारायण ने प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं में बदलाव के लिए समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ा दी है। मुख्य सचिव को लिखे पत्र के अनुसार जनगणना अगले साल फरवरी में शुरू होगी और एक जनवरी 2026 से 31 मार्च तक प्रशासनिक इकाइयों की सीमाओं में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। राज्य सरकार ने प्रदेश में नए जिले, मंडल, तहसील और उपतहसील बनाने के लिए विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है। 

इनमें राजस्व एवं निकाय मंत्री विपुल गोयल, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल सिंह ढांडा और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा शामिल हैं। पिछले साल 4 दिसंबर को गठित की गई इस कमेटी का कार्यकाल 4 मार्च को समाप्त हो गया था और इसे 30 जून तक बढ़ाया गया था। प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव के लिए कई बैठकें कर चुकी कमेटी का कार्यकाल भी सोमवार को पूरा हो गया। सरकार जल्द ही समिति को 31 दिसंबर तक फिर से बढ़ाने जा रही है।

 कैबिनेट सब-कमेटी को पांच नए जिले बनाने की मांग मिली है। इनमें हिसार में हांसी, सिरसा में डबवाली, करनाल में असंध, जींद में सफीदों और सोनीपत में गोहाना शामिल हैं। हालांकि मानेसर को भी नया जिला बनाने की मांग उठ रही है, लेकिन लिखित में ऐसा कोई प्रस्ताव कैबिनेट सब-कमेटी के पास नहीं आया है। 

नए जिले, उपमंडल, उपतहसील और नई तहसीलें उपायुक्तों की सिफारिश पर बनाई जाएंगी। ब्लॉक समिति के लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के विधायक, नगर पालिका या नगर निगम का प्रस्ताव अनिवार्य है। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने संकेत दिए हैं कि प्रस्ताव पारित होने पर प्रदेश में नए मंडल बनाए जा सकते हैं। haryana news