Indias First Private Train: भारत की पहली 'Private Train' ने पकड़ी रफ्तार, ये रहेगा रूट और किराया
जाने डिटेल्स में
Indias First Private Train: मध्य प्रदेश को भारतीय रेलवे ने एक बड़ा उपहार दिया है। पहली सुपरफास्ट तेजस ट्रेन 23 जुलाई को मुंबई से शुरू हुई। यह सिलसिला तीन दिनों तक जारी रहेगा। आईआरटीसी द्वारा बुकिंग सुविधा 21 जुलाई से शुरू की गई है। यह ट्रेन 24 जुलाई को इंदौर से रवाना होगी।
किराया तीन श्रेणियों में विभाजित हैः
सुपरफास्ट तेजस ट्रेन के किराए को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है। पहली श्रेणी AC3 है। इसका किराया 1,805 रुपये है। दूसरी श्रेणी एसी II है। इसका किराया 2,430 रुपये है। तीसरी श्रेणी फर्स्ट एसी है। इसका किराया 3,800 रुपये है।
किराए के साथ अधिक समयः
इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस दुरंतो एक्सप्रेस और अवंतिका एक्सप्रेस की तुलना में बहुत तेज है। इंदौर से मुंबई तक तेजस ट्रेन से यात्रा करने में दुरंतो से 3 घंटे अधिक और अवंतिका से 1 घंटा अधिक समय लगता है। तेजस एक्सप्रेस 09086 इंदौर से शाम 5 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:10 बजे मुंबई पहुंचेगी। ट्रेन को मुंबई की यात्रा पूरी करने में 14 घंटे 10 मिनट का समय लगेगा। सप्ताह में दो बार चलने वाली दुरंतो एक्सप्रेस इंदौर से रात 9 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह 8.20 बजे मुंबई पहुंचती है। इस दौरान ट्रेन को पूरे 11 घंटे 20 मिनट लगते हैं। वहीं, अवंतिक एक्सप्रेस 12962 इंदौर से शाम 5:40 बजे चलती है। यह अगले दिन सुबह 6:40 बजे मुंबई पहुंचती है। ट्रेन मुंबई की यात्रा केवल 13 घंटे में पूरी करती है। Indias First Private Train
तेजस का किराया अधिकः
इंदौर और मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस का किराया दुरंतो और अवंतिका एक्सप्रेस से अधिक है। दुरंतो में सेकंड सीट का किराया 460 रुपए, एसी इकोनॉमी का 2070 रुपए, थर्ड एसी का 2205 रुपए, सेकंड एसी का 2975 रुपए और फर्स्ट एसी का 3670 रुपए है। अवंतिका एक्सप्रेस में स्लीपर का किराया 465 रुपये, एसी इकोनॉमी का किराया 1130 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1220 रुपये, सेकेंड एसी का किराया 1715 रुपये और फर्स्ट एसी का किराया 2870 रुपये है।
तेजस एक्सप्रेस भारत की पहली निजी ट्रेन:
तेजस एक्सप्रेस का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जाता है। यह भारत की पहली निजी ट्रेन है। यह वातानुकूलित है। इसमें अन्य सुविधाएं भी हैं। इसमें एलसीडी स्क्रीन, वाई-फाई और बायो वैक्यूम शौचालय की सुविधा है। Indias First Private Train