Trending Bhojpuri Song: पवन सिंह ने लुटाया अक्षरा सिंह पर प्यार, दर्शकों को पसंद आ रही इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री, वीडियो वायरल
देखें ये वायरल वीडियो
Trending Bhojpuri Song: आजकल भोजपुरी गानों का जादू हर जगह छाया हुआ है! सोशल मीडिया खोलकर देखिए, हर दिन कोई न कोई भोजपुरी गाना वायरल होता रहता है. इन गानों में कुछ अलग होता है, जो लोगों को झूमने पर मजबूर कर देता है.
भोजपुरी सिनेमा में कई ऐसे दिग्गज सितारे हैं, जिनके गाने इंटरनेट पर आग लगा देते हैं. फिर चाहे वो निरहुआ हों, खेसारी लाल, पवन सिंह, कल्लू हों या फिर रानी चटर्जी, काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे; इन सभी के गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं.
हाल ही में पवन सिंह और अक्षरा सिंह का एक पुराना गाना ‘सब धन खा ला… मर मर के नजरिया’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. भले ही अक्षरा सिंह और पवन सिंह अब किसी गाने या फिल्म में साथ में कम ही नजर आते हों, लेकिन दर्शक आज भी उनकी केमिस्ट्री देखना पसंद करते हैं. और यही वजह है कि उनके पुराने गाने भी आए दिन ट्रेंड करते रहते हैं. Trending Bhojpuri Song
‘मर मर के नजरिया’ गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. इस वीडियो को देख भोजपुरी फैंस दीवाने हो रहे हैं. यह गाना 2016 में आई फिल्म ‘त्रिदेव’ का है.
इस फिल्म में भी इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि खबर लिखे जाने तक ‘सब धन खा ला…मार मार के नजरिया’ गाने को 84 मिलियन (यानी 8 करोड़ 40 लाख) से ज्यादा बार देखा जा चुका है!
इस गाने को Wave Bhojpuri Hit Cinema नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस प्यारे गाने को पवन सिंह और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज से सजाया है. वहीं इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक गोविंद ओझा ने तैयार किया है.
Trending Bhojpuri Song