Haryanvi Dance: मुस्कान बेबी ने कमर के झटकों से हिला दिया पूरा गाँव, इंटनेट पर छाया वीडियो
Jun 24, 2025, 12:24 IST
Haryanvi Dance: हरियाणा की फेमस डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) इन दिनों सोशल मीडिया पर आग लगा रही है। उनके डांस वीडियो (Muskan Baby Dance Video) हर दिन लाखों लोगों द्वारा देखे जाते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग मुस्कान बेबी (Muskan Baby Hot Dance) के साथ किस तरह डांस कर रहे हैं। उनके डांस मूव्स अद्भुत हैं। आज मुस्कान बेबी (Muskan Baby Old Dance) के डांस का जादू दुनिया के कोने-कोने तक फैल चुका है। https://youtu.be/rGGpP8lJL-c आपको बता दें कि लोगों को यह वीडियो इतना पसंद आया कि महज 6 महीने में इसे अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। डांस के अलावा मुस्कान बेबी (Hot Dance) ने परफॉर्म भी किया और लोग उन्हें देखकर इतने खुश हुए कि उन पर पैसों की बारिश होने लगी। मुस्कान बेबी की कातिलाना अदाओं के लोग दीवाने हो गए।