Bhojpuri Song: निरहुआ-आम्रपाली के इस गाने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो
Jun 16, 2025, 11:27 IST
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के 'किंग बादशाह' दिनेश लाल यादवउर्फ़ 'निरहुआ' और उनकी 'भोजपुरी क्वीन' आम्रपाली दुबे जब भी साथ आते हैं, धमाल मचना तय है! इनकी जोड़ी लिट्टी=चोखे की तरह है- बेहद ही लाजवाब! दर्शक इन दोनों को साथ देखने के लिए हमेशा बेताब रहते हैं. इन दिनों इनका एक पुराना गाना 'तोहार आदत हो रहल बा' एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है! पिछले साल निरहुआ और आम्रपाली की फिल्म 'रोमियो राजा' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. इसी फिल्म का एक गाना 'तोहार आदत हो रहल बा' इन दिनों इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. Bhojpuri Song गाने में निरहुआ आम्रपाली से अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं और उनकी केमिस्ट्री इतनी कमाल की है कि दर्शक बस देखते ही रह जाते हैं! हर सीन में इनका रोमांस देखकर आप भी कह उठेंगे 'वाह'. भले ही ये गाना एक साल पहले रिलीज हुआ हो, लेकिन आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. ये गाना भोजपुरी रोमांटिक गानों में शुमार है और बिहार और उत्तर प्रदेश में बहुत ही मशहूर है। Bhojpuri Song [embed]https://youtu.be/5XeQEwTJVZo?list=RD5XeQEwTJVZo[/embed]