UCO Bank Share में जबरदस्त तेजी, 32 रुपये वाला यह शेयर पहुंचेगा 60 से पार
UCO Bank Share: 30 जून को सरकारी बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। SBI, PNB, Union Bank और Bank of Maharashtra जैसे पीएसयू बैंकों के शेयरों में साढ़े 4 फीसदी तक की बढ़त दर्ज की गई। लेकिन खास ध्यान खींचा UCO Bank Share ने, जो दो दिनों में 8% तक चढ़ गया है।
आनंद राठी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज के विश्लेषक जिगर एस पटेल के अनुसार, यूको बैंक के शेयरों ने टेक्निकल चार्ट पर "बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न" बनाया है, जो आने वाले दिनों में तेज़ी के मजबूत संकेत देता है। शेयर में जारी इस प्राइस एक्शन से बड़ी तेजी की संभावना है। यूको बैंक के शेयर ऊपर की ओर ₹37–38 तक जा सकते हैं। वहीं, ₹29 के स्तर पर शेयरों का मजबूत सपोर्ट है।
यूको बैंक का 52 वीक हाई प्राइस 60.68 रुपये है जबकि निचला स्तर 26.81 रुपये है। वहीं, इस सरकारी बैंक के शेयर का ऑलटाइम हाई 70 रुपये है। 27 जून को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकारी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक की थी। इसके बाद पीएसयू बैंकों के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। बैठक में वित्त मंत्री ने बैंकों को ज्यादा से ज्यादा लोन बांटने को कहा। एनपीए लगातार घटने से सरकारी बैंकों की एसेट क्वालिटी में सुधार आया है। वित्त वर्ष 2025 के मार्च तक शुद्ध एनपीए घटकर 0.52 प्रतिशत रह गया है।UCO Bank Share Recommendation