Movie prime

भीनासर के नखत बन्ना मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन

 
भीनासर के नखत बन्ना मंदिर में भव्य जागरण का आयोजन
बीकानेर। भीनासर स्थित श्री नखत बन्ना मंदिर गौरक्ष धोरे पर 8 अक्टूबर शाम 8:00 बजे जागरण का आयोजन किया जाएगा। गौरक्ष सेवा समिति के योगी रामनाथजी महाराज ने बताया कि हर माह की पंचमी को जागरण लगाया जाता है। जागरण में स्थानीय व बाहर से आए हुए कलाकारों के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।