Movie prime

बीकानेर: सेटेलाइट हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेगी एक छत के नीचे सभी सुविधाएं, बदली जा रही है हॉस्पिटल की सूरत

 
बीकानेर: सेटेलाइट हॉस्पिटल में मरीजों को मिलेगी एक छत के नीचे सभी सुविधाएं, बदली जा रही है हॉस्पिटल की सूरत
बीकानेर | सेटेलाइट हॉस्पिटल में मरीजों को यूनानी, आयुर्वेदिक और एलोपैथी डॉक्टरों को दिखाने के लिए अब जगह-जगह चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। उन्हें एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाई करवाई जाएगी। फिलहाल आयुर्वेदिक और यूनानी डॉक्टर को दिखाने से पहले मरीज को ओपीडी पर्ची, डॉक्टर को दिखाने और जांच के लिए तीन जगह चक्कर काटने पड़ रहे हैं। हॉस्पिटल के सुपरिंटेंडेंट डॉ. सुनील हर्ष ने बताया मरीजों को एक ही जगह सभी सुविधाएं बेहतर तरीके से मिल सके, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही सर्जरी, पीडिया, ऑथों और मेडिसिन विंग की ओपीडी को भी अलग-अलग किया जाएगा। ब्लड और यूरीन लैब और कलेक्शन-वितरण सेंटर को अलग किया जाएगा। लैब को बड़े हॉल में व्यवस्थित करने के साथ ही प्रशासनिक और सुपरिंटेंडेंट ऑफिस को अलग जगह स्थानांतरित किया जाएगा। सेटेलाइट हॉस्पिटल की सोनोग्राफी मशीन पिछले दस दिन से खराब है। यहां आने वाले मरीजों को बाजार से महंगी दरों पर सोनोग्राफी करवानी पड़ रही है। सुपरिंटेंडेंट डॉ. हर्ष ने बताया कि सोनोग्राफी मशीन काफी पुरानी है। खराब होने पर इंजीनियर को कॉल भेजी गई थी, उसके आने पर ही मशीन के ठीक होने या नहीं होने के बारे में कुछ कहा जा सकेगा। यहां लंबे अर्से से एक्सरे मशीन को भी जुगाड़ तकनीक से काम लिया जा रहा है।