बीकानेर के इस क्षेत्र की रेलवे पटरी के पास मिला युवक का शव, क्षेत्र में मची सनसनी
Jun 26, 2025, 11:52 IST
बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र से गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज खबर सामने आई, जब खान कॉलोनी स्थित रेलवे पटरियों के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची और शव की तलाशी के दौरान एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिससे मृतक की पहचान सुजीत दास, निवासी पश्चिम बंगाल के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार, सुजीत एक बंगाली मज़दूर था और कुछ समय से बीकानेर में कार्यरत था। फिलहाल, शव को खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान के सहयोग से PBM अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है, और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।