Bikaner: सोशल मीडिया पर युवतियों को मैसेज करना युवक को पड़ा भारी, हुई ये कार्रवाई
Aug 21, 2025, 16:24 IST
Bikaner: खाजूवाला में युवक को शायद अंदाज़ा नहीं था कि सोशल मीडिया पर लड़कियों को मैसेज करना इतना महंगा पड़ेगा; वरना वो ऐसा करने से पहले बहुत सोचता। शिकायत मिलने पर पुलिस ने दखल दिया और उसे उपखंड अधिकारी के सामने पेश किया, जहाँ उसे बाँध दिया गया। युवक अलग-अलग आईडी बनाकर सोशल मीडिया के ज़रिए लड़कियों को मैसेज भेजता था।
कमल किशोर के ख़िलाफ़ शिकायत मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया और पूछताछ के बाद उपखंड अधिकारी के सामने पेश कर बाँध दिया और दोबारा ऐसी हरकत न करने की हिदायत दी। युवक नशे का आदी था।