Movie prime

Bikaner: दूकानदार की अचानक तबियत बिगड़ने से हुई मौत, कोटगेट थाना क्षेत्र का मामला 

 
bikaner

Bikaner: कोटगेट थाना क्षेत्र के मटका गली में एक दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की अचानक तबीयत बिगड़ने और उसकी मौत होने की खबर है। घटना 21 अगस्त को हुई। 

गंगाशहर क्षेत्र निवासी उदित शर्मा ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके चाचा दिनेश शर्मा कोयला गली में काम करते थे। 

19 अगस्त को उनके चाचा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी और अगले दिन कुछ जांचें कराने को कहा। इसके बाद अगले दिन सुबह करीब 10 बजे आकाश नाम का युवक दुकान पर पहुंचा तो उसने अपने चाचा दिनेश शर्मा को दुकान में बेहोश पाया। उन्हें तुरंत ले जाया गया। 

डॉक्टरों ने दिनेश शर्मा को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner