Movie prime

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर ने पीएच.डी. में प्रवेश हेतु अधिसूचना जारी की

देखें डिटेल्स 

 
bikaner news

Bikaner News: महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर द्वारा नवीन शैक्षणिक सत्र के शुभारम्भ पर आज दिनांक 03 जुलाई, 2025 को माननीय कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित द्वारा आॅनलाइन माध्यम से क्लिक कर डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी में प्रवेश हेतु 23 विषयों में 366 सीटों के लिए आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर निदेशक, शोध डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ, समिति सदस्यगण डाॅ. गौतम कुमार मेघवंशी, डाॅ. प्रगति सोबती एवं डाॅ. संतोष कंवर शेखावत उपस्थित रहे। 

माननीय कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने निदेशक, शोध एवं समिति सदस्यों को बधाई देते हुए विश्वविद्यालय में डाॅक्टर ऑफ लिटरेचर (डी.लिट.) एवं डाॅक्टर आॅफ साइंस जैसी उच्च डाॅक्टरेट की उपाधियों की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश प्रदान किये। Bikaner News

निदेशक, शोध डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ से प्राप्त सूचनानुसार विश्वविद्यालय शोध अध्यादेश 101 में उल्लेखित प्रावधानानुसार समस्त सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी में प्रवेश हेतु दिनांक 05-07-2025 से 18-07-2025 तक आॅनलाइन माध्यम से आवेदन किये जा सकते है। आॅनलाइन आवेदन के पश्चात् अभ्यर्थी दिनांक 25 जुलाई, 2025 तक आवेदन की हार्ड प्रति विश्वविद्यालय में जमा करा सकेंगे।  

मीडिया प्रभारी डाॅ. बिट्ठल दास बिस्सा ने बताया कि पूर्व में वर्ष 2023 में डाॅक्टर आॅफ फिलाॅसफी हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। सफल अभ्यर्थियों का कोसवर्क कार्य पूर्ण करवाकर पंजीयन की कार्यवाही की जाएंगी। Bikaner News