Movie prime

Bikaner: महात्मा ज्योतिबा फुले माली (सैनी) समाज संस्थान में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण व जिम्मेदारियों का हस्तांतरण

 
BIKANER NEWS

Bikaner: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महात्मा ज्योतिबा फुले माली (सैनी) समाज संस्थान, शिव घाटी, बीकानेर (पंजीकरण संख्या 29/बीकेएन/1993-94) में बड़े हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया।

संस्थान के पूर्व अध्यक्ष श्री पूनमचंद जी तंवर एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार जी तंवर ने अपने सहयोगियों के साथ ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष श्री पूनमचंद जी तंवर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पगड़ी, माला एवं श्रीफल भेंट कर उनके नए दायित्वों का शुभारंभ किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजकुमार जी तंवर ने उपस्थित सभी सदस्यों एवं समाज के लोगों को स्वतंत्रता की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं तथा समाज की एकता एवं विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम में साक्षी एवं प्रतिभागी के रूप में निम्नलिखित उपस्थित थे:
श्री शिवकुमार गेहलोत, श्री संजय भाटी, श्री रवि गेहलोत, श्री कैलाश टांक, श्री अशोक कच्छावा, श्री जीतेन्द्र तंवर, श्री अर्जुन तंवर, श्री जय राम सांखला, आशीष, कर्तव्य नवल, भैरू, श्री सुरेश तंवर, श्री राम सिंह गेहलोत, श्री शिव पंवार, श्री गिरधारी सांखला, श्री श्यामसुंदर सांखला, दिलीप, हर्षित, किशन, श्री प्रेमसुख गेहलोत, श्री बाबूलाल गेहलोत, श्री मनोज गहलोत, श्री राजकुमार भाटी, श्री मनोज कुमार सांखला, श्री विमल कुमार चौहान, लव-कुश, दुर्गेश देवी चौहान एवं सुन्दर देवी सांखला सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

समारोह के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाकर देशभक्ति की भावना से स्वतंत्रता दिवस मनाया।