Bikaner में भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
Aug 2, 2025, 11:55 IST
Bikaner News: यह दुर्घटना जिले के नापासर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-11 पर नौरंगदेसर बस स्टैंड चौराहे पर शुक्रवार रात करीब 10 बजे हुई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, ट्रेलर के चालक ने चौराहा पार करते समय नपासर से नौरंगदेसर की ओर आ रही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान पवन के रूप में हुई है। सुनील और अभिषेक को गंभीर हालत में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है।
घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर वाहनों को सड़क से हटाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Bikaner News