Movie prime

Bikaner: खेजड़ी को बचाने की जंग जारी, गांवों में 400 दिन से जारी आंदोलन

 
bikaner

Bikaner: खेजड़ी नदी को बचाने की मांग को लेकर पर्यावरण संघर्ष समिति का धरना कॉलेजिएट कोर्ट में 35वें दिन भी जारी रहा। वहीं, खेजड़ला रोही नोखा दैया गांव में 400वें दिन भी धरना जारी रहा। जाखड़वाला गांव में भी आंदोलन जारी रहा। 

पर्यावरणविद् सज्जन कुमार बेनीवाल ने कोर्ट में आयोजित धरने में कहा कि सरकार को पर्यावरणविदों से बातचीत करनी चाहिए और खेजड़ी नदी के कटान के दुष्प्रभावों पर विशेषज्ञों से परामर्श करना चाहिए। 

सरकार को राजस्थान में स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्रों से जैव विविधता (पशु-पक्षियों सहित) को होने वाले नुकसान, आर्थिक, सामाजिक, तापमान और समाज पर पड़ने वाले अन्य प्रभावों का आकलन कर उसे जनता के सामने प्रस्तुत करना चाहिए। गुरुवार को धरने में शिवदान मेघवाल, संतोषानंद महाराज, हरिराम खीचड़, रामगोपाल बिश्नोई, ओपी खीचड़, शुभकरण डेलू, रामसिंह राहड़, ताहिर खान, उद्योगपति बनवारी लाल भादू कूदसू, मूलचंद जहांगीर आदि मौजूद थे। Bikaner