Movie prime

Bikaner News: दूसरे दिन भी भीनासर गोचर भूमि विवाद पर जारी रहा धरना 

 
BIKANER NEWS

Bikaner News: भीनासर गोचर संरक्षण समिति का भीनासर गोचर भूमि से संबंधित मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गोचर भूमि पर अवैध कब्जे, दूषित पानी से घास की खेती और पेड़ों की कटाई लंबे समय से जारी है, जिससे पशुधन और पर्यावरण दोनों को खतरा है।

समिति के अनुसार, गोचर भूमि के कई हिस्सों पर अनधिकृत व्यक्तियों ने बाड़ लगाकर कब्जा कर लिया है, जिससे पशुधन का स्वतंत्र आवागमन बाधित हो रहा है। इसके अलावा, लगभग 50 बीघा क्षेत्र में दूषित पानी से घास उगाई जा रही है, जिसमें हानिकारक तत्व मौजूद हैं। समिति का कहना है कि यह घास पशुधन के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकती है।

प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि भू-माफियाओं द्वारा गोचर भूमि पर बेर, खीप, बुई, गाठिया और सिनिया जैसे स्थानीय रेगिस्तानी पेड़ों की कटाई की जा रही है। उनका दावा है कि पिछले एक साल से ये गतिविधियाँ लगातार हो रही हैं और उच्च अधिकारियों से बार-बार शिकायत करने के बावजूद, न तो प्रशासन और न ही पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई की है।

विरोध प्रदर्शन में समिति के सभी सदस्य गोपाल जी कुम्हार, हेमन्त कटेला, कालूराम जी लखेसर, हेतराम जी डूडी, बाबूलाल जी मेघवाल, श्यामसुन्दर पंचारिया एवं बीजू जी पंचारिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय है. Bikaner News